Friday, July 8, 2022

55] Dil Mera Bekraar..., A Romance-Comedy & real college Life Story

Is Webseries Script ka Season One.... Likh kar, 4 Parts me teyaar ho chuka hai. Iska har Ek bhaag 25 se 30 minutes tak ka hai. Iske is Season One ke har Parts ke liye Contact Karen. Agar aapko iska har parts pasnad aata hai to, Next Season ke har Parts mujhse len. Teen dino ke baad Season One, Online aap  mere saath read karenge.



 

 

 

                                           ( Dil Mera Bekraar )
                                             Webseries Part-1

 

Star*-

 

1] Shobhit                    Hero                              23 Years

 

2] Aish                         Heroine                         21 Years

 

3] Kiara                        2nd Heroine                   22 Years

 

4] Kiran                        Kiyara Friends               25 Years

 

5] Sushant                   Hero Best Friend            24 Years

 

6] Rishv                       villain                              28 Years

 

7]  Arnav                      villain                             28 Years

 

8] Vidya Devi               Kiyara Mother                45 Years

 

10]                                  

 

11] Vivek                      Side Character               26 Years

 

12] Rohan                     Side Character               26 Years

 

13] Ankit                       Side Character               26 Years

 

14] Kriti                         Side Character               25 Years

 

15] Teacher, examination hall, Students      

 

16] Hair Dressar

 

17] One Police Inspector, One Constable

 

18] Kiyara Family

 

19] Collage Canteen

 

20] villain Students Group                             

 

21] 2 Police Inspector, 3 Constable

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

1st Scene

lights, Camera, Action-

Location

1)Library  2) beautiful hills  3) police check post

 

( सौम्य पढाई में अच्छा था, +2 के फाइनल एग्जाम उसने दे दिए थे। थोड़े ही दिनों से सौम्य ने डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में बुक्स पढ़ने जाना भी शुरू कर दिया था। सौम्य को अपनी बुलेट बाइक पर कभी भी हेलमेट लगाना पसंद नहीं था। शिमला की हसीं वादियों में सुनसान जगह पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। चारों ओर खूबसूरत पहाड़ियां थीं। पुलिस वालों के सामने आकर ब्रेक लगाता है। )

1st कांस्टेबल

क्या हुआ ? ब्रेक नहीं है ?

सौम्य

है सर जी......

3rd कांस्टेबल

फिर लगाई क्यों नहीं ?

( 4-5 पुलिस वाले घेर लेते हैं। )

सौम्य

( डर जाता है। )

1st पुलिस इंस्पेक्टर

हम और पुलिस वालों की तरह नहीं हैं। हम सीधा मुद्दे पर आते हैं।

5th कांस्टेबल

तू हेलमेट लगा चाहे लगा...,तेरी मर्ज़ी।

बस दो हजार देके जा।

2nd कांस्टेबल

हम सीधा पॉइंट पर आते हैं।

सौम्य

( गला सूख जाता है डरता-डरता कहने लगता है  -)

अब दिन में सिर्फ एक ही कप पीता हूँ। अगर, " मैं चाय की प्यास छोड़ता, तो पिछले साल के गिनीज बुक के सारे रिकार्ड्स, मैं तोड़ता।" लेकिन आपके साथ मैं फिर चाय पी सकता हूँ।

2nd पुलिस इंस्पेक्टर

( चौंक कर कहता है-)

क्या.......? तू कह क्या रहा है ? हम सीधा पॉइंट पर गए तो तू, हमारा गलत फायदा उठाना चाह रहा है ?

4th कांस्टेबल

आजकल हजार रुपए धियाड़ी में भी कुछ नहीं रहा है। हमारे बच्चों का क्या होगा ? कुछ तो रेहम करो उन पर।

1st कांस्टेबल

400-400 आएंगे सबको, 400 में हमारा क्या होगा ?

1st पुलिस इंस्पेक्टर

रोने को हो गया था, भरे मन से कहने लगता है- )

रात को 12 बजे से नाका लगाए हुए हैं हम सब, साला यहां से कोई भी नहीं गुजरा है…..तुम्हें देखा तो हमें  एक उम्मीद सी जगी…….

( सबके चेहरे रोने को हो गए थे। )

सौम्य

( हाथ जोड़कर कहने लगता है। )

प्लीज…. मुझे जाने दो, आप बोहनी किसी और से कर लेना, मुझे बहुत दूर लाइब्रेरी जाना है.... एक बहुत ही खूबसूरत चेहरा मेरा इंतज़ार कर रहा है…..।

 

( सभी फूट कर रो पड़ते हैं। )

2nd Scene

lights, Camera, Action-

Location

1) house room 2) Examination hall

 

( सौम्य का बेस्ट फ्रेंड सुशांत उसके घर आया हुआ था। दोनों नाईट में अपने रूम में दरवाजा बंद करके अकेले पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। सुशांत बर्फी का पीस उठाये हुए कहने लगता है- )

सुशांत

( अपने मन का दर्द सुनाते हुए- )

बड़ी मुश्किल से हम पास हुए हैं, मुझे तो हम दोनों के ही पास होने की उम्मीद थी, और तू ये बर्फी, चम-चम, रस-मलाई की पार्टी करा रहा है। शर्म नहीं रही है तुझे।

सौम्य

( गंभीरता से सोचते हुए -)

शर्म किस बात की ?

सुशांत

( अपनी इच्छा बताते हुए-)

कम-से-कम रम ही ले आता, तूने मेरी नक़ल मारकर ही एग्जाम पास किये थे। मैंने तो सारा साल किताब खोली तक थी। पता नहीं हम पास कैसे हो गए ?

सौम्य

( चौंक कर डर जाता है- )

क्या कह रहा है तू, भगवान के लिए ऐसा बोल। रीचेकिंग हुई तो मारे जायेंगे। पूरा साल किताब खोली, वो तो कोई बात नहीं है।
( रोने को  जाता है मुंह- )

एग्जाम के वक़्त तो थोड़ा पढ़ लेता। मैं डैडी को क्या जबाब दूंगा।

सुशांत

( दिलासा देते हुए पीठ धीरे से सहलाते हुए -)

यार, हम पास तो नहीं हो सकते थे, पता नहीं किसकी गलती से ये सब हुआ।

सौम्य

( एकाएक चौंक उठता है- )

शिट यार........

सुशांत

क्या हुआ ?

सौम्य

मैंने तो आंसर शीट जैसी आई थी, वैसी ही लौटा दी थी। रोल नंबर का भी ठीक से याद नहीं है की मैंने लिखा था भी की नहीं लिखा था ?

सुशांत

( हैरानी से -)

तो तुमने तीन घंटे बैठ-बैठ कर किया क्या.......?

सौम्य

( सौम्य को अचानक एग्जामिनेशन हॉल में अपनी एग्जाम देने की बात याद आने लगती है-)

सारे स्टूडेंट्स को हर दिन क्वेश्चन पेपर दिए जाते हैं और हर दिन सौम्य, दूसरी लाइन में चार लड़कियों के आगे बैठी, लाइब्रेरी वाली लड़की कियारा की तरफ, मदहोश होकर… प्यारी सी स्माइल के साथ, सिर्फ देखता ही रहता है। वाइट आंसर शीट कब सौम्य के पास आती हैं और कब टीचर सौम्य के हाथ से टाइम खत्म होने के बाद शीट ले लेते हैं , उसे कोई पता नहीं चलता है…….। टीचर जब आंसर शीट लेने आते हैं, हर दिन सौम्य की पीठ थप-थपा कर कहते हैं - )

टीचर

गुड बॉय……… उज्जवल भविष्य

सौम्य

( हर दिन आंसर शीट देने के बाद ख़ुशी से सीना चौड़ा कर, टीचर के पैर छूकर बाहर  जाता है। )

3rd Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Hair Dresser Shoap 2] House Room]

 

( सौम्य बेहद खुश था, सुशांत के साथ मार्किट में घूम रहा था, एक गाना उसके दिमाग में बहुत ज़ोर से चल रहा था।  नज़रें मिली, दिल, धड़..का, मेरी धड़कन ने कहा. ........, लव यू राजा। सुशांत उसके चेहरे की तरफ देख-देख कर हैरान हो रहा था, अपने मन में सोचने लगता है- )

सुशांत

इसे हुआ क्या ? कहीं सदमा तो नहीं लग गया ........

 

( दोनों हेयर ड्रेसर की दुकान में पहुँच जाते हैं, सौम्य चेयर पर बैठकर बाल कटवाने लगता है- सौम्य अपने घर के बड़े मिरर के सामने एकदम जीरो कटिंग करवा के, घूमकर जंप मारकर खड़ा हो जाता है, रौब से मिरर में कहता है-)

सौम्य

that's my look. Soumy is back........

 

( मिरर में उसे कियारा दिखाई देने लगती है, कियारा मुस्कुरा कर सौम्य की तरफ देखने लगती है- )

सौम्य

ख़ुशी से झूम उठता है- उसके दिमाग में गाना तेज़ी से बजने लगता है। इस गाने पर ह्रितिक रोशन के स्टाइल में डांस करने लगता है। नज़रें मिली, दिल, धड़..का, मेरी धड़कन ने कहा. ........, लव यू राजा। जी भर कर डांस करता है। डांस  करने के बाद मिरर में कियारा की तरफ देखने लगता है।

कियारा

( मुस्कुरा कर, प्यार से कहती है- )

कभी साथ छोड़ोगे तो नहीं, यू लव मी ......?

सौम्य

( आँखों से आंसू निकल आते हैं। मन भर आता है, कियारा को मासूमियत से कहने लगता है- )

अपने बुरे वक़्त में आजमाना कभी मुझे........

भगवान जरूर करे की तुम्हारी मम्मी का हार्ट खराब हो जाए ,

तुम्हारी मम्मी को हार्ट अटैक पड़ जाए……….

अपने सारे रिश्तेदारों के पास कटोरा लेकर गिड़गिड़ाओ तुम, भीख मांगो तुम.......

लेकिन फिर भी तुम्हें कोई हार्ट की भीख दे। तुम्हारी मम्मी मरने वाली हो…

उस वक़्त आजमाना मुझे........

तुम्हारी मरती हुई मम्मी को मैं अपना हार्ट देकर टक्क से बचा लूंगा मैं।……

आज से, और इसी पल से मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए ही बेकरार होगा, माय 1st लव कियारा जी, आ रहा हूँ मैं सिर्फ आपके लिए ………. … .

 

 

Next Part Coming Soon
Scripts Writer
Manoj Kumar
WhattsApp- 9805626001

 

  

 

                                           ( Dil Mera Bekraar )
                                             Webseries Part-2

4th Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Market

 

( अपनी शानदार बुलेट बाइक पर बिना हेलमेट लगाए, ब्लैक गॉगल में अपनी जीरो कटिंग  को चमकाता हुआ, ब्लैक जींस-शर्ट में सौम्य बाजार की भीड़ से निकल रहा था। चौराहे पर दो पुलिस वाले उसे अचानक रोक लेते हैं। अपने गॉगल नहीं उतारता है। )

पुलिस इंस्पेक्टर

पुलिस इंस्पेक्टर रौब से पूछता है-

हेलमेट कहाँ है ?

सौम्य

( अकड़ कर- )

जो चीज़ हमें पसंद नहीं होती, उसका यूज़ करना हम बेकार समझते हैं। हेलमेट लगाना हमारी शान के खिलाफ है। 

पुलिस इंस्पेक्टर

हो कौन तुम ?

सौम्य

( शान से-)

सौम्य........., 1st ईयर स्टूडेंट, आज पहला दिन है मेरा कॉलेज में......,

पुलिस इंस्पेक्टर

तो..., फिर ?

सौम्य

( अकड़ कर- )

आज मैं अपने प्यार को प्रपोज करने जा रहा हूँ।

हवलदार

( दोनों पुलिस वाले उसके टकले को देखकर ज़ोर से हंस पड़ते हैं। अपनी हंसी को रोकता हुआ कहने लगता है - )

पट जाएगी ?

सौम्य

क्यों नही........? कियारा को पटाने के लिए ही तो ये हेयर स्टाइल अपनाया है।

पुलिस इंस्पेक्टर

( दोनों की दबी हंसी अंदर से छूट पड़ती है। हँसता-हँसता दूसरा कहने लगता है- )

जा भाई जा....... कल से हेलमेट पहन कर जरूर आना। तेरा तो रब राखा।

5th Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Bus 2] Collage

 

( कियारा अपनी बेस्ट फ्रेंड से बस में बैठी बात कर रही थी- )

कियारा

हुई तुम्हारी रैंडी से बात ?

किरण

किस बारे में ?

कियारा

किस्स के बारे में ही ........,

किरण

न यार, वो बहुत बोरिंग है। उसके साथ टाइम पास के बारे में सोचना इम्पॉसिबल है।

कियारा

और अक्षित.......?

किरण

वो तो यार  बहुत हैंडसम है, रोहित से भी ज्यादा गुड लुकिंग है। रोहित के साथ तो मैं कई बार डेट पर जा चुकी हूँ। अब मन करता है अविनाश के साथ बाइक पर कस कर जफ्फी डाले लॉन्ग ड्राइव पर जाऊं।

किरण

मेरे सारे राज तो खुलवा रही है, अपने बारे में भी बता......?

 

( दोनों बात करती-करती कॉलेज कैंपस में पहुँच जाती हैं। )

कियारा

कहाँ किरण, मेरी लाइफ तेरे जैसी लकी नहीं है। मुझे तो डर लगता है लड़कों से बात करने में।

किरण

( चौंक कर- )

क्यों.......  ? अभी तक न सुधरी तू ?

कियारा

न यार, मुझे भी तुम्हारी तरह अलग-अलग लड़कों के साथ डेट पर जाना बहुत, बहुत पसंद है। लेकिन डरती हूँ, कहीं दूसरे बॉयफ्रेंड ने पकड़ लिया तो ?

किरण

कहां तू भी नाइनटीन नाइनटी टू में जी रही है। मर्द बन मर्द, आजकल ये सब नार्मल होता है। मेरा ये डायलॉग अपनी खुशहाल लाइफ के लिए धागे से बांध कर, गाँठ बना  कर रख ले। " चैट किसी भी लड़के के साथ, फोटो शेयर तीसरे लड़के के साथ, डेट सातवें लड़के के साथ, कालिंग ग्याहरवें लड़के के साथ.......

कियारा

उसकी बात काटते हुए तपाक से कहती है -

ब-ब-ब बस कर, शर्म से ही मार देगी मुझे ? और शादी.......?

किरण

शादी में क्या रखा है, " शादी  कर लेना मां-पापा के पसंद के लड़के के साथ।"

Scene 6th

lights, Camera, Action-

Location

1] Collage Campus 2] Collage Canteen

 

( कॉलेज में बुलेट पर अपनी जीरो कटिंग को चमकाता हुआ गॉगल लगाए सौम्य पहुँचता है। वहां लड़के-लड़कियां थोड़ा-थोड़ा इक्कठे हो गए थे। कॉलेज में उसके फ्रेंड सुशांत को 5-6 लड़के घूंसों और लातों से बहुत बुरी तरह पीट रहे थे। सुशांत के मुंह से खून निकल जाता है। ये सब अचानक देखकर सौम्य, सुशांत की तरफ दौड़ता है।  पीटने वाले लड़कों को धक्के से हटाने लगता है। )

सौम्य

क्यों मार रहे हो इसे, क्या हुआ...... छोड़ो इसे, छुओ मत इसे, छोड़ो....... ?

( सबको धक्के से हटा देता है। )

अर्णव

( एक धमकी देकर सौम्य को कहता है-)

समझा दे इसे, आई लव सपना.........,  सपना का पीछा करना और उसे गंदे मैसज करना छोड़ दे, नहीं तो अगली बार उंगलियां नहीं काटूंगा, इसके दोनों हाथ उखाड़ कर तेरे हाथों में दे दूंगा ।

 

( दोनों दोस्त कैंटीन में बैठकर ठंडा पीने लगते हैं। )

सौम्य

सुशांत......., क्या था ये सब ? तू तो रोही से प्यार करता है न। फिर ये सपना.......? यार क्या है ये सब ?

सुशांत

मैं क्या करूँ, सपना जानती है मैं रोही से काफी टाइम से प्यार करता हूँ। लेकिन यार सपना खुद मुझसे चैट करने से नहीं हटती। आज फंस गया। मुझे तो डर है कहीं अंकिता और सुरभि को भी पता न चल जाए……, वो दोनों तो बहुत पहले से मेरे रिलेशन में हैं।

सौम्य

( चौंक जाता है, उसका मुंह खुला-का-खुला रह जाता है। )

तेरी बातों पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। प्यार तो एक से ही होता है न। तूने तो हद ही कर दी।

सुशांत

क्या तू भी बच्चों की तरह कह रहा है। आजकल ऐसा नहीं होता, इंटरनेट की वजह से आजकल प्यार बहुत फल-फूल रहा है, 2-3 गर्ल फ्रेंड्स न हों न……., तो मज़ा नहीं है लाइफ का। तू भी पटना या पटाना  शुरू कर। 

सौम्य

मुझे समझ नहीं आ रहा है तेरी बात पर क्या बोलूं ? मैं तो सिर्फ कियारा का हूँ, आई लव कियारा। वो मेरा ट्रू लव है।

Scene 7th

lights, Camera, Action-

Location

1] House

 

( कियारा अपनी फ्रेंड किरण के घर आई हुई थी। दोनों लंच करती हुई बातें कर रही थी।)

किरण

टकलू तुझे रोज़ देखता ही रहता है। लगता है तुझसे प्यार करता है। आज सिक्स मंथ हो गए, डेली सिर्फ तुझे ही देखता रहता है।

कियारा

मालूम है मुझे ? मैं क्या करूँ फिर ?

किरण

अच्छा है, टकलू है तो क्या हुआ ? प्यार तो तुझसे करता ही है।

कियारा

वो बात नहीं है, व्हाट्सप्प पर हेलो-हाई करता ही नहीं है ? विवेक और रोहन के मैसेज पढ़ेगी क्या मेरी व्हाट्सप्प पर, पढ़ेगी क्या………

किरण

न-न रहने दे।

कियारा

विवेक और रोहन में सेंस है मैसेज भेजने की, दिन में कैसे मैसेज भेजने हैं, शाम को कैसे मैसेज भेजने हैं, रात 11 बजे कौन से मैसेज भेजने हैं........ यही तो लाइफ है। लाइफ का एन्जॉय है। सौम्य की तरह थोड़े…, सिर्फ स्माइल ही देते रहना हर रोज़।

किरण

है तो टकलू अच्छा लड़का, तुम्हारी मम्मी को उस दिन उसने ही हॉस्पिटल में खून दिया था, क्योंकि वो तुम्हारी मम्मी हैं इसलिए। पहले तुम्हारे पापा का एक्सिडेंट हुआ था। सौम्य उन्हें अपनी गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले गया था, क्यूंकि वो तुम्हारे पापा हैं इसलिए।

कियारा

( सोच में पड़ जाती है, थोड़ी देर के बाद कहती है- )

है तो टकलू , पर दिल का अच्छा है, अगर उसने मुझे प्रपोज़ कर दिया तो......, मंथ में एक बार उसके साथ डेट पर चली जाया करुँगी। आगे तो उसकी ही मर्ज़ी ही चलेगी न।

किरण

( खुश होकर कहती है- )

सौम्य बहुत अच्छा लड़का है, बस एक डेट.......,  मंथ में कम-से-कम 6-7 डेट्स की सब्सिडी तो दे दे उसे ………….।

 

 

 

 

Next Part Coming Soon

Scripts Writer

Manoj Kumar

WhattsApp-9805626001

 

 

 

                                           ( Dil Mera Bekraar )
                                             Webseries Part-3

8th  Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Beautiful mountains

 

( सुशांत अपनी गाड़ी खूबसूरत पहाड़ी पर खड़ी करके, सौम्य के साथ बात कर रहा था। सुशांत जबरदस्ती सौम्य की शर्ट के बटन खोलकर उसके पेट को देखने लगता है- पेट पर पट्टी की हुई थी। उससे सीधा भी खड़ा न हुआ जा रहा था। डांट कर सौम्य को कहने लगता है। )

सुशांत

मेन्टल है क्या, है क्या, है क्या ये........  ? जान न पहचान, क्या यार मीठी-मीठी चुम्मियाँ लेने से भी क्या बच्चे होते हैं। बुद्धि सटक गई है क्या तेरी ?

साल होने को आ गया है कॉलेज में, तूने आज तक कभी भी कियारा से बात न की, और तू उसकी माँ को अपनी किडनी भी दे आया। चलो अगर कियारा तुझसे प्यार करती तो अलग बात होती। किडनी तो….. अपनी संभालनी थी।

सौम्य

( समझाते हुए -)

सुशांत कियारा की मम्मी जी, हर दिन पेग मारती थीं। उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकीं थी। ऑपरेशन से पहले भी उन्होंने चुपके से मुझसे रम मंगवाई थी।

सुशांत

तूने पीला दी ?

सौम्य

( मासूमियत से- )

कियारा की मम्मी जी हैं, उन्हें मना कैसे करता। मैं उन्हें रॉयल स्टैग लेके गया था।

सुशांत

डॉक्टर को स्मेल न आई ?

सौम्य 

डॉक्टर खुद व्हीस्की पिए हुए था।

सुशांत

( हैरानी से- )

तो ऑपरेशन सक्सेस्फुल कैसे रहा ?

सौम्य

क्योंकि मैं प्यार करता हूँ कियारा जी से........ बहुत-बहुत प्यार करता हूँ। जो तेरी समझ के बाहर है।

9th Scene

lights, Camera, Action-

Location       

1] House Hall 2] House Room

 

( गुलदस्ता लेकर सौम्य, कियारा की माँ को देखने उनके घर जाता है। घर में कियारा के साथ सभी सौम्य की बहुत इज़्ज़त करते हैं। हाथ जोड़कर उसका स्वागत करते हैं। कियारा बेकरार होकर चाय लाने जाती है। सौम्य उसकी माँ के रूम में अकेला बैठता है, चुपके से व्हिस्की की बॉटल शर्ट के अंदर से निकाल कर उसकी माँ को गिफ्ट करता है। माँ की आँखे गिफ्ट को देखकर भर आती हैं। बॉटल को छुपा लेती है। मन भर आता  है, आंसू निकल आते हैं, कहने लगती हैं- )

विद्या

इतना ख्याल रखते हो मेरा ? दिल तो कर रहा है तुम्हे बेटा, अपना दामाद बना लूँ। क्या शादी के बाद भी मेरा इतना ही ख्याल रखोगे, जितना अब रख रहे हो।

सौम्य

( बहुत खुश होता है, उसे समझ नहीं आता है की क्या बोलूं, ख़ुशी से बोलना कुछ और चाहता है और मुंह से कुछ और निकलता जाता है -)

हाँ-हाँ हांजी, न-न, आप क्या कह रही हैं। हां...हांजी, न...नहीं जी।

कियारा

( कियारा शर्माती हुई चाय लेकर आती है। )

विद्या

मैंने सौम्य को तुम्हारे लिए पसंद कर लिया है।

सौम्य

( चौंक जाता है सोचने लगता है - )

जिसे पाने के लिए दिल मेरा बेकरार था, " मुझे एहसास न था, मेरे प्यार का इज़हार कुछ इस तरह होगा। "

विद्या

तुम्हे इससे ही शादी करने पड़ेगी ? क्या तुम्हे सौम्य पसंद है ?

कियारा

( और शर्मा जाती है। )

हाँ में सिर हिलाती है।

 

( तीनों मन से बहुत खुश हो जाते हैं। )

विद्या

तो क्या देख रही हो, जाओ इसकी बाइक पर लॉन्ग ड्राइव पर।

( यहां पर आता है सांग दिल मेरा बेकरार......... )

10th Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Market

 

( मार्किट में बाइक पर कस कर जफ्फी डाले कियारा, विवेक के साथ जा रही थी। सौम्य की नज़र दूर से उन दोनों पर पड़ती है। सौम्य के साथ सुशांत भी था। )

सुशांत

ये कियारा किसके साथ जा रही है ?

कियारा

अरे भाई होगा इसका ?

सुशांत

ऐसे बैठ कर ?

 

( कियारा बाइक पर बैठी-बैठी विवेक को फ्लाइंग किस्स देकर बाइक से उतर जाती है। विवेक चला जाता है। यहां वहां देखने लगती है। सौम्य प्यार से हाई करता है, लेकिन कियारा की नज़र उस पर नहीं पड़ती है। रोहन पैदल आकर कियारा को अचानक हग कर देता है, कियारा चौंक जाती है, रोहन की तरफ देखने लगती है, कुछ बातें करने लगती है, जो सौम्य को सुनाई नहीं देती हैं। कियारा कुछ देर के बाद कस-कर जफ्फी डालती है और रोहन साइड में खड़ी की हुई अपनी गाड़ी में बैठकर चला जाता है। सुशांत सौम्य के मुंह की तरफ देखने लगता है। सौम्य का मुंह रोने को हो गया था। एक लड़का अंकित आकर कियारा से हैंड-शेक करता है और कियारा को किस्स करता है, दोनों एक-दूसरे की कमर में हाथ डालकर मार्किट में घूमने लगते हैं। सौम्य की आँखों से धरा-धार आंसू बहने लगते हैं।  )

11th Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Beautiful river 2] Sea view at night

 

( अपनी बाइक के साथ सौम्य और कियारा एक खूबसूरत बहती नदी के नज़दीक खड़े बातें कर रहे थे। )

सौम्य

तुम मुझसे प्यार करती हो ?

कियारा

ये भी कोई पूछने की बात है।

सौम्य

मैंने देखा तुम उन लड़कों के साथ घूम रही थी। मुझे पसंद नहीं हैं वो सब। कौन हैं वो लड़के ?

कियारा

फ्रेंड्स हैं मेरे, मैं तो स्कूल टाइम से उनके साथ ऐसे ही घूमती हूँ। उनका हग करना मुझे पसंद है, उनका मुझे किस्स देना पसंद है, हम तो रूम शेयर भी कर लेते हैं। तुमने कभी मुझे इन सब के लिए पूछा नहीं…….,

( शर्मा कर कहती है- )

मना तो तुम्हारे लिए भी नहीं है।

सौम्य

( सुनकर आँखों से धराधर आंसू बहने लग पड़ते हैं। आंसुओं को पोंछे जा रहा था लेकिन आंसू रुक नहीं रहे थे। )

मुझे सच्चा प्यार चाहिए तुमसे, मेरी जिंदगी में तुम्हारे सिवा और कोई नहीं है। तुम्हारी जिंदगी में भी मेरे अलावा और कोई नहीं होना चाहिए।

कियारा

ये तुम कैसी बातें कर रहे हो ? मुझे मेरी लाइफ से कोई प्रॉब्लम नहीं है, तुम्हें फिर मेरी लाइफ से क्या प्रॉब्लम है। मैं अपनी जिंदगी का हर पल लूटना चाहती हूँ। किसी  और की तरह बर्बाद नहीं करना चाहती।

सौम्य

( रोता हुआ कहता है- )

मुझे माफ़ करना, मुझे तुमसे ऐसा धोखे वाला प्यार नहीं चाहिए। मुझे ऐसा प्यार चाहिए जो शुरू होकर केवल, मुझ पर ही खत्म हो।

 

( बहुत रोता है उसके सामने, जितने आंसू हाथों से पोंछता है उतने ही आंसू और निकल आ रहे थे…………..। )

 रात को अकेला समुन्द्र किनारे घूम रहा था। समुन्द्र की तेज़ लहरें उससे टकरा रहीं थी। दिमाग में कियारा का मासूम चेहरा ही मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा था। रोने लगता है, बहुत रोता है.......... रोता-रोता कहने लगता है- )  

सौम्य

तुम्हारे बिना तो मैंने अपने जीवन की कल्पना तक न की थी। क्या चाहा था मैंने तुमसे, ........एक सच्चा प्यार। तुमने मुझे अपने प्यार के काबिल समझा नहीं।

 

( बहुत रोता है, पत्थर के ऊपर बैठ कर फिर कियारा के मासूम चेहरे को याद करने लगता है। )

 

 

 

 

Next Part Coming Soon

Scripts Writer

Manoj Kumar

WhattsApp-9805626001

 

 

 

                                           ( Dil Mera Bekraar )
                                             Webseries Part-4

12th  Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Collage Canteen

 

( एक साल बाद…………..- )

ब्लैक शूज में, ब्लैक पेंट डाले, येलौ जैकेट में, हल्की दाढ़ी और न्यू डेढ़ इंच हेयर स्टाइल में सौम्य कॉलेज कैंटीन में चेयर पर बैठा, समोसों के साथ पेप्सी पी रहा था। उसके साथ सामने सुशांत बैठा था।

सुशांत

यार….. रीचेकिंग में हम दोनों को कंपार्टमेंट फंस गई है। फेल हुए तो दोनों साल बर्बाद हो जायेंगे।

सौम्य

डरा मत, सारे रिश्ते दारों को मालूम है मैं 2nd ईयर में हो चुका हूँ…….।

 

( तभी एक लड़का और लड़की आकर सामने वाले बेंच के साथ चेयर पर बैठ जाते हैं। लड़का बैठते ही लड़की का हाथ पकड़ लेता है- )

रिश्व

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। तुम्हारे बिना बिलकुल भी जी नहीं सकता।

 

( सौम्य और सुशांत को उसकी बातें साफ़ सुनाई देने लगती हैं। )

कृति

मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूँ।

रिश्व

चलो फिर आज, होटल चलते हैं। पूरी रात साथ रहेंगे। कॉलेज के नोट्स बनाएंगे।

कृति

सॉरी, रात को घर से बाहर जाना मेरे पेरेंट्स अल्लॉव नहीं करते हैं।

रिश्व

कृति हम दोनों फ्रेंड्स हैं न, प्यार भी करते हैं न एक-दूसरे से ?

कृति

प्यार तो मैं आपसे अपनी जान से भी ज्यादा करती हूँ।

रिश्व

तो फिर यार, होटल में सारी रात टीवी देखेंगे और मन किया तो नोट्स भी बना लेंगे।

कृति

जैसी लड़की आप मुझे समझ रहे हो, मैं वैसी लड़की नहीं हूँ।

रिश्व

तो क्या मैं तुम्हें ऐसा लड़का लग रहा हूँ। पांच दिन हुए हैं हमारी दोस्ती को हुए, होटल में जाना तो बनता ही है। दो दिन मैं कॉलेज में नहीं आया था। मैं नोट्स कहाँ से लूंगा।

कृति

नोट्स मैं आपको अभी दे दूंगी।

रिश्व

( उसके दोनों हाथ जबरदस्ती अपनी तरफ खींच कर, प्लीज-प्लीज करने लगता है। )

सौम्य

( सौम्य पेप्सी पीता-पीता दोनों की बातें सुन रहा था। )

कृति

( प्यार से कहने लगती है- )

कॉलेज के स्टूडेंट्स देख रहे हैं, आप ये क्या कर रहे हैं। नोटस आपको मैं कॉलेज ही दे दूंगी। प्लीज हाथ छोड़िये आप मेरा।

रिश्व

( जबरदस्ती खींच कर अपनी गोद में बैठा लेता है। )

नोट्स तो तुम कॉलेज में ही दे देना, कोई बात नहीं, होटल में हम अपने प्यार का सेलेवरेशन कर लेंगे। पूरी रात सोयेंगे नहीं।

कृति

( डर जाती है, उसकी आँखे भर आती हैं, बातें सुन कर मुंह रोने को हो जाता है। भरी आवाज में कहती है- )

मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ, लेकिन मुझे ये सब पसंद नहीं है।

( जबरदस्ती अपने आप को उसकी गोद से छुड़ाकर वहां से चली जाती है।)

रिश्व

मनचलों की तरह पीछे से उसकी बैक का फोटो खींच लेता है। चेयर से उठकर बाहर जाने लगता है,  सौम्य अपनी टांग फंसाता है और रिश्व मुंह के बल गिर जाता है। सारे स्टूडेंट्स हंस पड़ते हैं। गुस्से में खड़ा होकर कहता है- )

कौन है साला,

( जाकर सौम्य की कोलर पकड़ लेता है- )

साले, तूने मुझे गिराया।

सुशांत

गलती हो गयी भाई जी, इसने जान-बूझकर पैर नहीं फंसाया। छोड़ दो इसकी कोलर आप.........

रिश्व

( गुस्से में कहता है- )

जान से मार दूंगा तुझे .......

सौम्य

अपनी बहन का नंबर दे, होटल में एक रूम के अंदर उससे बहुत सी मीठी-मीठी बातें करनी हैं।

रिश्व

( चौंक जाता है, पसीना-पसीना हो जाता है। उसकी पकड़ी कोलर हाथ से छूट जाती है। सारी कैंटीन में ख़ामोशी छा जाती है )

ऐश

( एक बहुत ही खूबसूरत लड़की ऐश चेयर पर बैठी हुई पीछे पलटती है। )

रिश्व

पूरे ज़ोर से गुस्से में पंच उसके मुंह पर मारता है।

 

( सौम्य एक हाथ से उसके पंच को चेयर पर बैठा-बैठा रोक कर, पकड़ लेता है। धीरे-धीरे खड़ा होता है- )

सौम्य

किसी भी लड़की को होटल के कमरे में बुलाने से पहले इतना जरूर सोच लेना, की तुम्हारी बहन को अगर कोई होटल में बुलाना चाहेगा तो तुम्हें कैसा लगेगा।

रिश्व

( अपना हाथ रिश्व छुड़ाना चाहता है, लेकिन छुड़ा नहीं पाता है। )

ऐश

( ऐश सौम्य की बातें सुनकर धीरे-धीरे उस पर फ़िदा होने लगती है। )

सौम्य

प्यार क्या है,.......  ? प्यार व्हटसप्प-फेसबुक-इंस्टाग्राम या ट्विटर से होकर बैडरूम या होटल के किसी रूम के बीच का दायरा प्यार नहीं है। एक के साथ रिलेशन बनाकर हर किसी को ताकना प्यार नहीं है, खुलेआम किसिंग और हग करना प्यार नहीं है। प्यार तो अंत है, अपनी खुशियों का। प्यार तो एक एहसास है, अपने आप को भीतर से अच्छा बनाने का।

ऐश

( सौम्य की बातों पर फ़िदा हो चुकी थी। प्यार से सौम्य की तरफ देखने लगती है। उसकी बातें सुनकर उसकी आँखें भरने लगती हैं। )

सौम्य

किसी और से प्यार करने से पहले खुद सोचना की तुम किसी के प्यार के काबिल हो की नहीं हो। तब किसी से प्यार करने के बारे में सोचना।

ऐश

( ऐश मन-ही-मन सोचती है- )

जब तक मेरे सीने में ये साँसे चलेंगी, तब तक सिर्फ तुम ही मेरे हर आंसू की, और मेरी हर ख़ुशी की वजह होगे ........ आई लव यू , आई लव यू , आई लव यू …………….

13th Scene

lights, Camera, Action-

Location

1] Collage Campus

 

सौम्य और सुशांत पैदल कॉलेज पहुँचते हैं। रिश्व बालों से पकड़ कर ऐश को सौम्य के ऊपर फैंकता है। सौम्य चौंककर उसे पकड़ता है। ऐश के बाल बिखरे थे और होंठों से खून बह रहा था। सेहमी सी सौम्य की तरफ देखने लगती है।

रिश्व

तेरे बारे में, तुझे पीटने के लिए हम प्लानिंग बना रहे थे, न जाने सारी प्लानिंग ये चुपके से क्यों सुनती रही और हम पर किसी बिल्ली की तरह क्यों झपट पड़ी। कहीं माशूका तो नहीं है तुम्हारी ?

सौम्य

मैं इसे नहीं जानता। लेकिन इसे इतना मारा क्यों ?

रिश्व

( सात-आठ लड़के हॉकियाँ लेकर रिश्व के पीछे खड़े हो जाते हैं। )

अबे मारा कहाँ, किस्सी लेने की कोशिश कर रहे थे..........   मीठे वा...... ली। 

सौम्य

Respect every woman, हर औरत और लड़की की इज़्ज़त कर मिस्टर रिश्व, क्योंकि तुम्हें जन्म देने वाली भी...... शायद एक औरत ही है।

 

( एक लड़का गुस्से में हॉकी सौम्य के सिर पर मारता है। )

सौम्य एक हाथ से हॉकी पकड़ लेता है, चौंक कर हॉकी छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन सौम्य की पकड़ से छुड़ा नहीं पाता है। हॉकी पकड़े-पकड़े सौम्य कहता है- )

सौम्य

लगता है तुम सबका खून बहुत उबाल खा रहा है। अगर पानी होता तो चीनी-पत्ती डालकर चाय उबाल लेता। क्योंकि आई लव चाय….. लेकिन, तुम्हारे खून का क्या करूँ ?

रिश्व

( सुनकर गुस्से में आगबबूला हो उठता है- )

सौम्य

( दूसरे हाथ से ऐश को सुशांत की तरफ करता है। किक्क हॉकी वाले लड़के के पेट में मारता है, लड़का दर्द से गिर पड़ता है। रिश्व सौम्य को दबोचने के लिए झपटता है। सौम्य एक किक्क उसकी थाई पर मारता है और थाई पर एक पैर रखकर, कोहनी पूरे ज़ोर से उसके सिर पर मारता है। रिश्व बेहोश होकर गड धाम से गिर पड़ता है। बाकी के मारने आए सारे लड़के चौंक जाते हैं। वहां से भागने लगते हैं। )

14th scene

Lights, Camera, Action-

Location

( शिमला की खूबसूरत वादियों में अपनी कार लगाए सुशांत, सौम्य के साथ हँसी वादियों को निहार रहा था। दोनों पिज्जा खाते-खाते आपस में बातें कर रहे थे। तभी सड़क से, बाइक पर ऐश आकर दोनों के सामने ज़ोर से ब्रेक लगाती है। दोनों चौंक जाते हैं।  ऐश हेलमेट उतार कर सौम्य के पास जाती है- )

ऐश

( हाथ जोड़कर सुशांत को नमस्ते करती है। )

नमस्ते भैया जी।

ऐश

( हाथ जोड़कर सौम्य को नमस्ते करती है। )

नमस्ते सौम्य जी .......  आप यहां घूमने आए हैं। मुझे बता देते, मैं आपके साथ ही घूमने आ जाती।  

ऐश

( अपनी पॉकेट से गुलाब का फूल निकाल कर, घुटनों के बल बैठ जाती है। फूल सौम्य की तरफ आगे करके कहती है- )

ऐश

मुझे आप बहुत-बहुत-बहुत पसंद हो। मैं आपसे शादी करना चाहती हूँ। अगर आप मेरे प्यार को एक्सकप नहीं करेंगे, तो मैं  इसी पहाड़ी से कूदकर अपनी जान दे दूंगी।

 

( चारों ओर सन्नाटा छा जाता है। )

to be continued………..

 

Part of the web series with your love, will continue continuously

Scripts Writer

Manoj Kumar

WhattsApp- 9805626001………

 

  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



No comments:

Post a Comment