मेरे आदरणीय रमेश सर ने अपनी मूवी स्क्रिप्ट "Majaak" में मुझे डायलॉग लिखने को कहा है। रविवार नाईट में इसी सिलसिले में मेरी सर के साथ फ़ोन पर 1 घंटा बात हुई। मैं सर की इस बात से बहुत-बहुत खुश हूँ। मैं इस काम का रमेश सर का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। इसके अलावा रमेश सर ने मुझे नई मूवी स्क्रिप्ट लिखने के लिए ऑफर किया है। मैं सर के लिए नयी मूवी स्क्रिप्ट लिखने जा रहा हूँ। यह स्क्रिप्ट 2 घंटे तक लम्बी लिखी जाएगी। इस स्क्रिप्ट का नाम मैंने रखा है "आलिया जान" मेरी यह मूवी स्क्रिप्ट समाज पर आधारित होगी, जो मेरे पन्नो से निकल कर आपकी रूह तक को झकझोड़ कर रख देगी। इस स्क्रिप्ट में 5 गाने हैं, जिन्हें मैं ही लिखूंगा। मेरे यह गाने कहानी के मुताबिक लिखे जाएंगे। मुझे "अरिहान" का 1st एपिसोड लिख कर तैयार करना था। लेकिन उससे पहले रमेश सर से मूवी स्क्रिप्ट तैयार करके देने की बात हो गई। अब पहले सर का स्क्रिप्ट प्रोजक्ट तैयार होगा। मुझसे अपनी पसंद की आप सब, कोई भी स्क्रिप्ट्स लिखवा सकते हैं। क्या है आपकी पसंद.....
Author of Low Budget, Medium Budget and Big Budget films scripts.Scripts are started to be written from this budget. One Lakh, Ten Lakh, Thirty Lakh, Seventy Lakh and Two Crores. I will write the most Expensive Movie Story soon. Whose name will be "Mr. Amit" Amita bachchan & Jackie Chain. The cost of writing this Movie Script will be 20 Crore Rupees.
Monday, April 11, 2022
50] Aaliya Jaan.. end of pain, My Heart Touching Story

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment